Weather Update : भीषण गर्मी से मिलने वाली है राहत, कई राज्यों में होगी बारिश | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
On the one hand, the outbreak of Corona is on the other side, due to the intense heat, the condition of people is disturbing ... This year, summer is seen breaking all records. On Tuesday, Churu in Rajasthan had the highest temperature of 50 degrees Celsius. Similarly, heat continues to wreak havoc in North, Central and South India. According to the Meteorological Department, low pressure has started to form in the Arabian Sea. In such a situation, rain is forecast in many states of South India. At the same time, western disturbances in north India will provide relief from the scorching heat. With this, rains with strong winds may occur in many states.

एक तरफ कोरोना का प्रकोप तो दूसरी तरफ प्रचंड गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है...इस साल गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है। मंगलवार को राजस्थान के चूरू में सबसे ज्यादा तापमान 50 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। इसी तरह उत्तर, मध्य और दक्षिण भारत में भी गर्मी का कहर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर में लो प्रेशर बनना शुरू हो गया है। ऐसे में दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश का अनुमान है। वहीं उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ भीषण गर्मी से राहत दिलाएगा। इसके साथ कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

#WeatherUpdate #HeatWaves

Recommended