RajasthanPolice Lockdown में वाहन जब्ती थी आसान,अब छोड़ना बनता जा रहा चुनौती

  • 4 years ago
लॉकडाउन के दौरान राजस्थान पुलिस ने राज्य में बड़ी संख्या में वाहन जब्त किए लेकिन अब यह कार्रवाई पुलिस और कोर्ट दोनों के लिए भारी पड़ती जा रही है। अब इन्हें ​रीलिज करना किसी चुनौती से कम नहीं है। लोगों को डर है कि कहीं वाहन छुड़ाने के चक्कर में वह कोरोना संक्रमण का शिकार ना हो जाए। इसका कोई हल निकालना बेहद जरूरी हो गया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बी एल सोनी ने बताया कि पुलिस ने राज्य में 1 लाख 36 हजार 731 वाहन जब्त किए थे। वहीं 3 लाख 74 हजार वाहनों का एमवी एक्ट के तहत चालान किया गया। इनसे 6 करोड़ 88 लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूल किया जा चुका है।

Recommended