कैसा होगा Corona Lockdown 5.0, कुछ प्रमुख शहरों में‍ दिखेगी सख्ती, बढ़ेंगी रियायतें भी

  • 4 years ago
31 मई को लॉकडाउन का चौथा चरण खत्म होने वाला है। देश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए तय माना जा रहा है कि लॉकडाउन आगे बढ़ाया जा सकता है। हालांकि लॉकडाउन 5.0 में कई तरह की छूट मिल सकती है।

खबरों के मुताबिक उन शहरों में लॉकडाउन ज्यादा सख्त रहेगा, जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं। देश के बाकी जगहों से पाबंदियां हटा ली जा सकती है। 1 जून से 13 शहरों में जिनके नाम हैं- मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, ठाणे, पुणे, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, जयपुर, इंदौर, जोधपुर, चेंगलपट्टू और तिरुवल्लूवर में लॉकडाउन सख्ती से लागू रह सकता है। देश में संक्रमितों की कुल संख्या में 70 प्रतिशत इन्हीं शहरों से हैं।

माना जा रहा है कि यहां पाबंदियां जारी रहेंगी जबकि देश के अन्य हिस्सों में रियायत दी जा सकती है। लॉकडाउन 5 की रणनीति को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की है। इसके बाद गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दो बार मुलाकात की है।

Category

🗞
News

Recommended