Indian Railway : 1 June से चलने वाली ट्रेनों में ये लोग नहीं कर सकेंगे यात्रा | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Between the fifth phase of lockdown, Indian Railways is going to run 200 new trains from 1st June i.e. Monday. Railway has issued guidelines for these trains. According to which, traveling on waiting tickets is not allowed in the train. Apart from this, even sick people will not be able to travel. Thermal screening of passengers will be done at the station. For this, passengers will have to reach the station 90 minutes in advance.

लॉकडाउन के पांचवे चरण के बीच भारतीय रेलवे 1 जून यानी सोमवार से 200 नई ट्रेनें चलाने जा रहा है. इन ट्रेनों के लिए रेलवे ने गाइडलाइन्स जारी की है. जिसके मुताबिक, ट्रेन में वेटिंग टिकट पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है. इसके अलावा बीमार लोग भी यात्रा नहीं कर सकेंगे. स्टेशन पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके लिए यात्रियों को स्टेशन पर 90 मिनट पहले पहुंचना होगा.

#IRCTC #IndianRailway #NewIRCTCRules

Recommended