Steve Smith:Journey from Australia leg spinner to Greatest Test batsman of all Time| वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The No.1 ICC Test Batsman with 26 test centuries and 3 double centuries at just 31 years of age is also Australia's heir apparent. Steve Smith will probably end up as a legend in Australian cricket at the rate at which he has turned his career around, starting as a spinner who could bat to being No.3 in one of the best batting orders in test cricket for an almost invincible team! Steven Smith, who tasted fame and recognition as part of the U-19 team, was meant to be a leg-spinner. Funny as it may seem, it took Australia more than a few years to come to terms with the fact that Shane Warne was gone and that his boots would be too big to fill.

स्टीव स्मिथ, दुनिया का नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज. टेस्ट क्रिकेट में तकरीबन 64 का एवरेज. टेस्ट में सात हजार से ज्यादा रन. 26 शतक और अनगिनत रिकॉर्ड्स. अजीबोगरीब तकनीक लेकिन चट्टान से भी ज्यादा मजबूत मानसिकता. स्टीव स्मिथ होना आसान नहीं है. आज भले ही दुनिया के बड़े से बड़े गेंदबाज स्टीव स्मिथ के सामने पानी मांगते हुए नजर आते हैं. लेकिन, एक दौर था जब स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया टीम में सिर्फ स्पिनर के तौर पर खिलाया जाता था. वो आए ही थे शेन वॉर्न की जगह. लेकिन, देखते-देखते ये बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में शामिल हो गया. साल 2010 में डेब्यू करने वाले स्टीव स्मिथ आज दस सालों में अपनी प्रतिभा और प्रदर्शन से खुद क्रिकेट के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज करवा लिया है.

#SteveSmith #Australia #TestCricket