बारिश के बाद आसमान में क्यों बनते हैं Rainbow, जानें क्या है राज | Rainbow after the rain | Boldsky

  • 4 years ago
A rainbow is a meteorological phenomenon that is caused by reflection, refraction and dispersion of light in water droplets resulting in a spectrum of light appearing in the sky. It takes the form of a multicoloured circular arc. Rainbows caused by sunlight always appear in the section of sky directly opposite the sun.

कभी न कभी इंद्रधनुष तो आपने देखा ही होगा। ये अक्सर बरसात के दिनों में दिख जाते हैं। दरअसल, आसमान में एक साथ कई रंग दिखाई पड़ते हैं, जो किसी धनुष की तरह होते हैं, इसीलिए इन्हें इंद्रधनुष कहा जाता है। क्या आपने कभी सोचा है कि ये इंद्रधनुष आखिर बारिश के बाद आसमान में क्यों बनते हैं? असल में इसके पीछे एक गहरा रहस्य छुपा हुआ है, जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। यह बेहद ही रोचक और हैरान करने वाली जानकारी है।

#WhyRainbowAreFormed #RainbowFormation #RainbowLatest

Recommended