रोगी कल्याण समिति की बैठक सम्पन नए भवन और नवीन मशीने लगेगी

  • 4 years ago
भानपुरा। शासकीय अस्पताल भानपुरा के हालात किसी से छुपे नहीं है। यहां के बदत्तर हाल में सुधार के लिए क्षेत्र के जागरूक विधायक श्री देविलाल जी धाकड़ शुरू से ही प्रयासरथ रहे है। इसी तारतम्य में बुधवार को रोगी कल्याण समिति की साधारण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भानपुरा अस्पताल को नई सुविधाएं मिलने को लेकर मंथन किया गया। बैठक में सर्वसहमति से जनहित के कई प्रकरणों को स्वकृति मिली। जिससे अस्पताल की मूल भूत सुविधाओं में सुधार होगा। श्री धाकड़ ने बताया बैठक में स्वीकृत हुआ कि गरोठ ओर भानपुरा में डाइलासीस मशीन लगाई जाएगी। जिससे मरीजो को अन्य शहरों में नहीं भटकना होगा और समय पर सुविधा मिल सकेगी। गरोठ ओर भानपुरा दोनो ही जगह डिजिटल एक्स रे मशीन, ईसीजी मशीन और सोनोग्राफी मशीन लगाई जाएगी। अन्य नए उपकरण भी विचार रथ है, जिससे क्षेत्र की जनता की सुविधा मिलेगी। अस्पताल परिसर में नवीन आवास निर्माण और शौचालय निर्माण पर भी सहमति बनी। रोगी कल्याण समिति अध्यक्ष और विधायक श्री देविलाल जी धाकड़ को सदस्यों ने अस्पताल में एम्बुलेंस की समस्या से अवगत करवाया जिस पर श्री धाकड़ ने कहा अस्पतला प्रबंधन मुझे आवेदन दे मैं शासन स्तर से एम्बुलेंस स्वीकृत करवा कर दूँगा। बैठक के उपरांत विधायक श्री धाकड़ ने समिति सदस्यों के साथ अस्पलात का निरीक्षण किया। कोन से नए वार्ड बनना है, ओटी की क्या व्यवस्था है इस का जायजा लिया। श्री धाकड़ ने अस्पताल में उपलब्ध मशीनरी को देखा तथा मशीन को चलाने के लिए स्टाफ की क्या व्यवस्था है इस कि जानकारी ली। श्री धाकड़ ने बताया सम्पूर्ण अस्पताल परिसर में डामरीकरण का कार्य किया जाएगा।

Recommended