Unlock 1.0 in UP: Yogi Government ने फिर जारी की Guidelines, होंगे ये नए बदलाव | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The Yogi government of Uttar Pradesh has released a new guideline regarding Unlock 1.0. According to which, before the opening of temples, shopping malls and other public and religious places from June 8, it will be necessary to get the permission of the district administration. Also, no more than five people will be able to enter temples. Social distancing, masking or face covering will be mandatory in all places and spitting in public places will be prohibited.


उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अनलॉक 1.0 को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है. जिसके मुताबिक, 8 जून से मंदिरों, शॉपिंग मॉल्स और अन्य सार्वजनिक व धार्मिक स्‍थलों को खोलने से पहले जिला प्रशासन की अनुमति लेना जरूरी होगा. साथ ही मंदिरों में एक बार में पांच से ज्यादा लोग प्रवेश नहीं कर सकेंगे. सभी स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना या फेस कवर रखना अनिवार्य रहेगा और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर प्रतिबंध रहेगा।

#UttarPradesh #Unlock1 #CMYogiAdityanath

Recommended