Nepal में महिला MP के घर पर हमला, विवादित Map Ammendment bill का किया था विरोध | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Nepal has created a border dispute with India by coming under the influence of China. Nepal passed a constitutional amendment bill to change the disputed map. During this time, a parliamentarian from Nepal Sarita Giri opposed the constitution amendment proposal. It is now reported that the house of MP Sarita Giri has been attacked in Nepal. Black flags have been installed outside his house.

नेपाल ने चीन के बहकावे में आकर भारत के साथ सीमा विवाद को खड़ा कर लिया है. नेपाल ने संसद में विवादित नक्शे में बदलाव से संबंधित संविधान संशोधन बिल पास कराया गया. इस दौरान नेपाल की एक सांसद सरिता गिरि ने संविधान संशोधन प्रस्ताव का विरोध किया था. अब खबर है कि नेपाल में सांसद सरिता गिरि के घर पर हमला हुआ है. उनके घर के बाहर काले झंडे लगा दिए गए हैं.

#IndiaNepal #NepalNewMap #SaritaGiri

Recommended