Coronavirus:World में हो सकती है 5-10 करोड़ मौत,Magazine 'The Lancet' ने जताई आशंका | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
In the country and the world, the speed of the corona virus is not being named ... According to the latest data from Johns Hopkins University, the total number of corona patients in the world has crossed 75 lakhs. Corona is currently affected by 188 countries. Meanwhile, a report by The Lancet, a major research magazine in the medical world, has presented quite frightening statistics ..... The report has feared that due to the corona virus epidemic 5 to 100 million people all over the world can lose their lives. According to the report, the way the epidemic is increasing, it will increase the burden on the medical system, which will result in more deaths.

देश और दुनिया में कोरोना वायरस की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है...जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पूरी दुनिया में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 75 लाख को पार कर गया है. कोरोना से अभी दुनिया के 188 देश प्रभावित हैं.इसी बीच मेडिकल जगत की एक बड़ी रीसर्च मैगज़ीन द लैंसेट की एक रिपोर्ट ने काफी डराने वाले आंकड़े पेश किए हैं.....रिपोर्ट में आशंका जताई गई है कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से पूरे विश्व में 5 से 10 करोड़ लोग अपनी जान गंवा सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक जिस तरह से महामारी बढ़ रही है, उससे मेडिकल सिस्टम पर बोझ बढ़ जाएगा, जिसका नतीजा होगा ज्यादा मौतें

#Coronavirus #Covid19

Recommended