Andrew Symonds not wanted to play in IPL because of Harbhajan Singh | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Former Kings XI Punjab CEO and player agent Neil Maxwell claims former Australian all-rounder Andrew Symonds didn't want to play in the Indian Premier League (IPL) at all after the Monkeygate controversy in 2008. The Monkeygate controversy in the 2008 Sydney Test between India and Australia will live long in the memories of all the players and fans, especially Symonds and Harbhajan Singh as the pair were fulcrum of the incident. The all rounder represented Deccan Chargers for three seasons before moving to Mumbai Indians for one season and called it quits. He played 39 IPL matches, scoring 974 runs and taking 20 wickets.

एंड्र्यू सायमंड्स, विवादों से अगर नाता नहीं जुड़ता तो विश्व क्रिकेट के महान ऑलराउंडर कहलाते. एंड्र्यू सायमंड्स का करियर हमेशा विवादों में रहा. और सबसे ज्यादा फेमस मंकीगेट कांड था. जिसकी वजह से एंड्र्यू सायमंड्स का करियर खत्म हो गया. आज भी एंड्र्यू सायमंड्स का जिक्र होता है तो मंकीगेट काण्ड का ही जिक्र होता है. जब हरभजन सिंह के साथ उनका झगड़ा हुआ था. इस झगडे ने विश्व क्रिकेट को हिला दिया था. हालांकि, बाद में भी एंड्र्यू सायमंड्स खेले लेकिन दाग कभी धुल नहीं पाए. पिछले दिनों एक बड़ा खुलासा हुआ है. किंग्स इलेवन पंजाब के पूर्व सीईओ ने बताया कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू सायमंड हरभजन सिंह की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेलना चाहते थे.

#AndrewSymonds #IPL #HarbhajanSingh

Recommended