ग्राम शाहपुर मुगल टड़ियावां के प्रधान पर पीड़िता ने लगाए आरोप

  • 4 years ago
आवास व शौचालय की जब से योजना आई है तब से पता नही कितनी शिकायत हो चुकी है। किसी को मिला नही, किसी से पैसे ले लिए गए, किसी से प्रधान ने कमीशन माँगा तरह तरह के आरोपो की शिकायत समय समय पर होती रही है। ताजा प्रकरण ग्राम शाहपुर मुगल थाना टड़ियावां जिला हरदोई का संज्ञान में आया है जहा मंशा देवी पत्नी ज्ञानेंद्र शुक्ला ने आवास के लिए प्रधान के पुत्र को 10000 रुपये दिए थे लेकिन समय व्यतीत हो जाने के बाद भी जब पीड़िता को आवास नही मिला तो उसने अपने दिए हुए रुपये मागने शुरू कर दिए। दिनाक 16/06/2020 को शिशुपाल, ब्रजेश,प्रदीप पुत्र कहैया लाल व अन्य सहयोगी उनके घर मे घुस आए और मारपीट करने लगे। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को जाच हेतु प्रार्थना पत्र दिया है जिसको जाच हेतु भेज दिया गया है। वही प्रधान ने बताया कि हमारे कुछ रिश्तेदार बाहर से आये थे, ग्राम निवासी ज्ञानेंद्र शुक्ला शराब के नशे में था, किसी बात को लेकर मेरे रिश्तेदारों से विवाद हो गया, इस बात का गवाह पूरा गांव है, लगाए गए आरोपो में कोई सच्चाई नही है, जब आवास आएगे तो पात्रता के आधार पर जरूर दिए जाएंगे। लगाए गए आरोप व प्रधान के बयान के बाद यह जरूर लगता है कि कही न कही कुछ जरूर है जिसकी हकीकत अभी आनी बाकी है। अब देखना यह है क्या निष्पक्ष जांच होगी और सच जनता के बीच आएगा या यूं ही पूर्व की भांति शिकायत को एक नम्बर देकर आख्या लगा कर शिकायत को बंद कर दिया जाएगा।

Recommended