एग्जोटिक एनिमल रखने के लिए अब लेनी होगी स्वीकृति

  • 4 years ago

वन विभाग को देनी होगी एग्जोटिक एनिमल्स की जानकारी
वन विभाग करेगा रजिस्ट्रेशन

अगर आप विदेशी प्रजाति के लव बड्र्स, मकाऊ तोते जैसे एग्जोटिक एनिमल पालना पसंद करते हैं तो इसकी जानकारी अब आपको वन विभाग को देनी होगी और इनका बकायदा रजिस्ट्रेशन करवाना होग,ा यदि आप एेसा नहीं करते तो आप इन्हें अपने घरों में नहीं रख सकेंगे क्योंकि यह गैरकानूनी माना जाएगा। इस संबंध में वन विभाग ने हाल ही में आदेश जारी कर दिए हैं। विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी करने के साथ ही एक फॉर्मेट भी जारी किया है जिसके मुताबिक एग्जोटिक एनिमल्स के मालिकों को उनकी जानकारी छह माह में देना अनिवार्य कर दिया गया है।

Category

🗞
News

Recommended