• 4 years ago
Focusing on international air travel, educational institutions and metro services, the government has begun consultation process for unlock 2 and guidelines are expected next week, officials told CNN-News18."Yes, guidelines on unlock 2 are expected shortly," a government official involved with the planning said.

देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मार्च महीने में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. 25 मार्च से 31 मई 2020 तक पूरे देश में लॉकडाउन लगा रहा. एक जून से केंद्र सरकार ने ढील देनी शुरू की. इसे अनलॉक-1 का नाम दिया गया. हालांकि अनलॉक-1 के दौरान भी मेट्रो, बस जैसी कई सेवाएं प्रतिबंधित रही. माना जा रहा है कि अनलॉक-2 में सरकार और ढील देने पर विचार कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक 30 जून के आसपास केंद्र सरकार की तरफ से अनलॉक-2 को लेकर गाइडालाइन जारी की जा सकती है.

#Coronavirus #Unlock-2 #InternationalFlight

Category

🗞
News

Recommended