• 5 years ago
कुशीनगर। प्रेमी जोड़े को प्रेम विवाह करना पड़ा महंगा। लोगों ने कालिख़ पोत कर पूरे गांव में घुमाया। ग्रामीणों का मानना है कि प्रेम विवाह कर गांव के लोगों के मुंह पर लगाया है कालिख़ तो ग्रामीणों के द्वारा भी इनके मुँह पर लगाया गया कालिख़। पंचायत द्वारा शादी कर कालिख़ पोत गांव में घुमा कर विवाहित जोड़े को किया विदा। यह अमानवीय घटना होते हुए लोग बने रहे तमाशबीन। लड़की अपने रिश्तदारी में आये प्रेमी से ही कर ली थी शादी। लोग बनाते रहे मोबाईल से वीडियो, 11 जून की है घटना अब शोसल मिडिया पर हो रहा है वायरल। खड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव की है घटना।

Category

🗞
News

Recommended