एकतरफा कार्रवाई को लेकर मीणा समाज की महिलाओं ने ज्ञापन सौंपा

  • 4 years ago
नीमच शहर हाईवे पट्टी पर स्थित मकान को लेकर 20 जून को सुबह 10 बजे करीब मीणा समाज, माली समाज का खूनी संघर्ष हुआ था। जिसमें सूचना मिलते ही बघाना थाना प्रभारी रमेश चन्द्र दांगी ने पुलिस टीम के साथ स्थिति को अपने काबू में किया। वही मीणा समाज की महिला शिव कन्या मीणा परिवार को चोटे आई थी। जिसमें शिव कन्या की बहन प्रेमलता मीणा के सर पर चोट लगने से छब्बीस टांके आए थे। जिसमें में पुलिस ने मेडिकल करा कर छोटे-मोटी धाराओं में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था। जहां आज मीणा समाज के महिला ज्ञापन लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक के नाम एडिशनल एसपी एस.एस कनेस को ज्ञापन सौंपा। वही शिवकन्या की बहन उमा मीणा ने बताया है कि नायब तहसीलदार पींकी सांठे ने प्रशासनिक अमले के साथ पुहंचकर आज हवाई अड्डे में 25 साल से बने मकान पर माली समाज की मिलीभगत से जेसीबी चलाई गई है। जिससे गरीब शिवकन्या का मकान गिराया गया है। वही शिवकन्या ने अपने मोबाइल में विडियो बनाई है। जिसमें पुलिस आरोपी के यहां चाय की चुस्की ले रहे हैं, जो कही न कही सवाल खड़े कर रहा है। माली समाज ने अतिक्रमण कर घर बना रखे हैं। प्रशासन इस और ध्यान क्यों नही देता। वही न्याय के लिए शिवकन्या के साथ मीणा समाज एकजुट होकर एसपी कार्यालय पहुंचा और न्याय के लिए गुहार लगाई और आरोपी के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Recommended