• 5 years ago
मक्के की रोटी तो सभी को पसंद आते है खास कर के जब इसके साथ सरसो का साग मिल जाए तो ये एक लाजबाब जायका बन जाता है,वैसे मक्के की रोटी तो कई तरीके से बनाते है, कुछ लोग रोटी फटे इसके लिए इसमें गेहू का आटा मिक्स कर देते है लेकिन असली मजा तो बिना कुछ मिक्स किए हुए सिर्फ मक्के आटे से बनी रोटी का ही आता है, दोस्तों इस वीडियो में मैं विलेज वाले तरीके से मक्के आटा कैसे बनाया जाता है और इस आटे से बिना फटे रोटी कैसे बनाते है बताने जा रहा हु आप पूरा वीडियो देखे,

Recommended