हिंद आर्मी संगठन के 9 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने भेजा जेल

  • 4 years ago
कैराना। धरना देने वाले हिंद आर्मी संगठन के 9 कार्यकर्ताओ पर महामारी अधिनियम व शांतिभंग का मुकदमा दर्ज। बिना प्रशासन की अनुमति के धरना देने एवं कोरोना संक्रमण के चलते एक जगह इकट्ठा होने के आरोप में पुलिस ने 9 आरोपियों नितिन स्वामी, कमल स्वामी निवासी इस्लामपुर घसौली थाना कांधला, विकास, नवनीत शर्मा, सौरभ चौहान, अमन चौहान निवासी ऊंचागांव थाना कैराना, शैंकी निवासी गांव किशोरपुर, इसरार निवासी मोहल्ला गुजरान व इमरान मोहल्ला खेल थाना कांधला के खिलाफ पुलिस ने 188, 269 व 3 महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने बताया कि महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद सभी को 41 के नोटिस पर छोड़ दिया गया था। छोड़ने के बाद सभी आरोपियों ने दोबारा से हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद दोबारा से सभी को गिरफ्तार कर शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया। जहां से एसडीएम ने सभी आरोपियों की जमानत खारिज कर जेल भेज दिया है।

Recommended