मामौर झील फिर ओवर फलो होकर टूटी, खेतों व मकानो में भरा पानी

  • 4 years ago
कैराना। बरसात के कारण मामौर झील फिर से ओवर फलो होकर टूट गई। झील का पानी कई मकानो के अलावा दर्जनो किसानो की सैंकड़ो बीघा धान की फसल में घुस गया। ग्रामीणो ने मामौर झील की समस्या का समाधान कराये जाने की मांग की। मंगलवार को क्षेत्र में सुबह से ही हो रही बारिश तथा कैराना से बड़े नाले द्वारा मामौर झील में जाने वाले गंदे पानी के कारण दोपहर करीब 2 बजे मामौर झील ओवर फलो होकर टूट गई। झील का गंदा पानी गांव के बाहरी हिस्से में बने शराफत, सनव्वर, मनव्वर, अयूब, जावेद व गयुर के मकानो में घुस गया जिससे मकानो को खतरा बन गया तथा मकान में रखे समान को नुकसान हुआ। इसके अलावा झील का पानी जाहिद की 5 बीघा, किताबुदीन की 7 बीघा, राशिद की 7 बीघा, नासिर की 7 बीघा, मंजीत की 40 बीघा, नाजम अली की 12 बीघा व यशपाल की 36 बीघा धान की तैयार फसलो में घुस गया। ग्राम फुरकान ने बताया कि अभी तक कोई प्रशासनिक अधिकारी नही आया है। ग्रामीणो ने मांग की है कि मामौर झील की समस्या का जल्द समाधान कराया जाये। एसडीएम उद्भव त्रिपाठी ने बताया कि मामले में सिचाई विभाग को निर्देशित किया जायेगा। दो साल पहले भी मंडलायुक्त ने मामौर झील पहुचकर वाटर ट्रीट प्लांट व समस्या के समाधान के दिए थे निर्देश। कैराना से बड़े नाले द्वारा पंजीठ तालाब होते हुए गंदा पानी मामौर झील में जाता है। इसके अलावा बरसात के दिनो में झील बार-बार ओवर फलो होकर टूटती रहती है। वही मामौर व पंजीठ के ग्रामीण वर्षो से झील की समस्या के समाधान की मांग करते चले आ रहे है।

Recommended