रात 10.30 बजे तक कार्रवाई में कई दस्तावेज जब्त

  • 4 years ago
रात १०.३० बजे तक कार्रवाई में कई दस्तावेज जब्त

- कई थैलों में जांच के लिए दस्तावेज सील कर ले गई ईडी

जोधपुर.
खाद घोटाले में मुख्यमंत्री के बड़े भाई के दो ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी बुधवार रात १०.३० बजे तक चली। ईडी की अलग-अलग टीमों ने मण्डोर में फार्म हाउस (मकान) और पावटा चौराहे के पास स्थित दुकान से कई दस्तावेज जब्त किए।

सूत्रों के अनुसार सीएम के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत खाज बीज के व्यापारी हैं। पावटा चौराहे के पास मै.अनुपम कृषि नामक फर्म है। खाद घोटाले के संबंध में ईडी की अलग-अलग टीमें सुबह सात बजे मण्डोर में फार्म हाउस और पावटा चौराहा स्थित दुकान पहुंच गई थी। दुकान सुबह ११ बजे खुलने पर जांच शुरू हो सकी। मकान में रात ९.३० बजे तक चली कार्रवाई में ईडी ने घोटाले के संबंध में कई दस्तावेज जब्त किए। जिन्हें थैले में सील कर ईडी अधिकारी कार में साथ लेकर रवाना हो गए।
पावटा चौराहा स्थित दुकान पर ईडी की कार्रवाई रात १०.३० बजे पूरी हो सकी। यहां से भी ईडी ने कई दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। अब इन सभी दस्तावेजों को संभवत: दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय ले जाकर जांच की जाएगी। इसके बाद निष्कर्ष निकालकर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों ने साधी चुप्पी
सुबह से लेकर देर रात तक कार्रवाई के दौरान ईडी के अधिकारियों ने पूरी तरह चुप्पी साधे रखी। उन्होंने कार्रवाई के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।

सुरक्षा के लिए पुलिस की बजाय सीआरपीएफ की मदद
दिल्ली स्थित ईडी की टीमें जयपुर होकर बुधवार सुबह ही जोधपुर आई थी। कार्रवाई में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हों व टीम को सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए राजस्थान पुलिस की बजाय केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकारी व जवानों की मदद ली गई। दो मिनी बस में सवार करीब चालीस हथियारबंद जवान दिनभर तैनात रहे।