The wait for many years is coming to an end. Rafael Fighter Jet is coming to India for the Indian Airforce from France. These aircraft will reach Ambala Air Force Station in Haryana on Wednesday. There were many obstacles in this whole deal with France, because Rafael had to prepare according to the requirements of the Indian Air Force. In this whole process, Air Comrade Hilal Ahmad Rathor of Air Force, who belongs to Jammu and Kashmir, has played an important role. Now five Rafale have flown to India.
कई बरसों का इंतजार खत्म हो रहा है. फ्रांस से इंडियन एयरफोर्स के लिए राफेल फाइटर जेट भारत आ रहे हैं. ये विमान बुधवार को हरियाणा के अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे. फ्रांस के साथ हुई इस पूरी डील में कई तरह की अड़चनें थीं, क्योंकि राफेल को भारतीय वायुसेना की जरूरतों को हिसाब से तैयार करवाना था. इस पूरी प्रक्रिया में जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले वायुसेना के एयर कॉमरेड हिलाल अहमद रथर की अहम भूमिका रही है. अब पांच राफेल भारत के लिए उड़ान भर चुका है.
#HilalAhmedRather #Rafale #oneindiahindi
कई बरसों का इंतजार खत्म हो रहा है. फ्रांस से इंडियन एयरफोर्स के लिए राफेल फाइटर जेट भारत आ रहे हैं. ये विमान बुधवार को हरियाणा के अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे. फ्रांस के साथ हुई इस पूरी डील में कई तरह की अड़चनें थीं, क्योंकि राफेल को भारतीय वायुसेना की जरूरतों को हिसाब से तैयार करवाना था. इस पूरी प्रक्रिया में जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले वायुसेना के एयर कॉमरेड हिलाल अहमद रथर की अहम भूमिका रही है. अब पांच राफेल भारत के लिए उड़ान भर चुका है.
#HilalAhmedRather #Rafale #oneindiahindi
Category
🗞
News