Rajasthan में आज से विधानसभा सत्र, पेश होगा विश्वास मत, BJP लाएगी अविश्वास प्रस्ताव | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The rebellion started within the Congress in Rajasthan has now become a riot between the BJP and the Congress. Sachin Pilot and Ashok Gehlot have become one and the assembly session is starting in Rajasthan from today. Earlier, Chief Minister Ashok Gehlot called a meeting of the legislature party yesterday. Sachin Pilot also participated in this meeting. After this, CM Gehlot announced to call the assembly session. At the same time, the BJP announced that if it will bring a no confidence motion against the Gehlot government, then CM Gehlot himself is talking about bringing a trust motion. In such a situation, both parties can come face to face again in the session starting from today.

राजस्थान में कांग्रेस के अंदर शुरू हुई बगावत अब बीजेपी और कांग्रेस के बीच का दंगल बन गई है. सचिन पायलट और अशोक गहलोत एक हो गए हैं और राजस्थान में आज से विधानसभा सत्र की शुरुआत हो रही है. इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल विधायक दल की बैठक बुलाई. इस बैठक में सचिन पायलट ने भी हिस्सा लिया. इसके बाद सीएम गहलोत ने विधानसभा सत्र बुलाने की घोषणा की. वहीं बीजेपी ने एलान किया कि वो गहलोत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी तो सीएम गहलोत खुद विश्वास प्रस्ताव लाने की बात कर रहे हैं. ऐसे में आज से शुरू हो रहे सत्र में दोनों पार्टियां फिर आमने-सामने आ सकती हैं.

#AshokGehlot #SachinPilot

Recommended