बेहोशी की दवाएं मुहैया कराने वाला पशु चिकित्सक गिरफ्तार

  • 4 years ago
बेहोशी की दवाएं मुहैया कराने वाला पशु चिकित्सक गिरफ्तार
- एएओ की हत्या व शव काटकर सीवरेज में फेंकने मामला
जोधपुर.
बनाड़ थाना पुलिस ने कृषि विभाग में एएओ की हत्या व शव के टुकड़े-टुकड़े कर सीवरेज नाले में फेंकने के मामले में गुरुवार को पशु चिकित्सक को गिरफ्तार किया। आरोपी ने एएओ की हत्या में प्रयुक्त बेहोशी की दवाएं उपलब्ध कराईं थी।

थानाधिकारी अशोक आंजणा ने बताया कि प्रकरण में मधुबन हाउसिंग बोर्ड में सेक्टर १ निवासी डॉ राजेश पुत्र सवाईचंद चितारा को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, मुख्य आरोपी बोरुंदा में डांगों की ढाणी निवासी सीमा, उसकी बहन प्रियंका व बबीता और कांटिया निवासी भींयाराम जाट रिमाण्ड पर हैं और इनसे पूछताछ की जा रही है।
...ताकि बेहोश होने पर आसानी से हत्या कर सके

एएओ चरणसिंह उर्फ सुशील जाट की पत्नी सीमा को पशु चिकित्सक डॉ राजेश कोचिंग कराता था। दोनों एक ही विभाग में कार्यरत हैं। सीमा ने उसे पति चरणसिंह से गौना न करने की इच्छा से अवगत करा दिया था। पशु चिकित्सक को यह भी पता था कि वह उसकी हत्या करना चाहती है। हत्या करने के दौरान चरणसिंह विरोध न कर सके इसलिए वह उसे नींद की गोलियां देकर बेहोश करना चाहती थी। इसके लिए डॉ राजेश चितारा ने रक्षाबंधन से तीन-चार दिन बाद प्रियंका को नींद की गोलियां व ३०एमएल जाइलोजीन की डोज दी थी। जिसे दस अगस्त को चरणसिंह को दी गई थी। पूछताछ में यह सामने आने पर पशु चिकित्सक को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

Category

🗞
News

Recommended