• 4 years ago
सीतापुर। महोली सीट से बीजेपी विधायक शशांक त्रिवेदी क्षेत्र पंचायतों की वार्षीक बैठक के दौरान अपनी मर्यादा भूल गए। वो धौरहरा की सांसद रेखा वर्मा को मीटिंग के बीच में बड़े ही शायराना अंदाज में भौजाई बोल गए। जिसके बाद सांसद रेखा वर्मा ने विधायक शशांक त्रिवेदी को मर्यादा का पाठ पढ़ाया और कहा कि 'मैं आपकी भौजाई नहीं बड़ी बहन हूं।' दोनों के बीच शायराना नोकझोंक से बैठक में गर्मा-गर्मी का माहौल बन गया।

Category

🗞
News

Recommended