James Anderson पर तिरंगे का अपमान का आरोप, England Cricket Board के पोस्ट पर बवाल | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
England fast bowler James Anderson made history against Pakistan on Tuesday. Anderson completed his Test career's 600 wickets in the third and final match of the Test series. He became the first fast bowler to complete 600 wickets in Test history. World sportspersons are congratulating him on his achievement. But in the midst of the celebration, Anderson and the England Cricket Board have been mired in controversies, accusing the England Cricket Board of insulting the Indian flag.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रच दिया। एंडरसन ने टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में अपने टेस्ट करियर के 600 विकेट पूरे कर लिए। वह टेस्ट इतिहास में 600 विकेट पूरे करने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए। उनकी इस उपलब्धि पर विश्व के दिग्गज खिलाड़ी उन्हें बधाई दे रहे हैं। मगर इस जश्न के बीच एंडरसन और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड विवादों में घिर गया है, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड पर भारतीय झंडे का अपमान करने का आरोप लगाया है।

#JamesAnderson #IndianFlag #ECBPost

Recommended