किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू किसान सेना का प्रदर्शन

  • 4 years ago
गुरुवार को जनपद मुजफ्फरनगर में भाकियू किसान सेना ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर राजकीय इंटर कालेज के मैदान में प्रदर्शन किया गया जिसमे किसान सेना के कार्यकर्ताओ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराना चाहते थे मगर पुलिस ने उन्हें आगे नही बढ़ने दिया काफी देर तक किसान अपनी जिद पर अड़े रहे घंटो की मसक्कत के बाद अधिकरियो ने किसानों को समंझ बुझा कर शांत किया जिसके बाद किसानों ने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा
दरअसल मुज़फ्फरनगर में गुरुवार को किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन किसान सेना के अध्यक्ष चौधरी अवनीत पंवार के नेर्तत्व में दर्जनों किसानो ने महावीर चौक स्तिथ राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में प्रदर्शन किया प्रदर्शन जिसके बाद उन्होंने जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधान मंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि भारतवर्ष कृषि प्रधान देश है यहां की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है हमारे देश में अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग प्रकार की खेती होती है और आज के समय में किसान ही सबसे ज्यादा परेशान हैं ऊपर से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने हमारे देश को घेर लिया है। उसके बावजूद भी किसानों और मजदूरों से जो बनता है व देश की अर्थव्यवस्था के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहता है। ज्ञापन के माध्यम से हम मांग करते हैं कि किसान का संपूर्ण कर्ज माफ किया जाए, देश के किसानों की 1 साल की बिजली का बिल एवं ट्यूबवेल के कनेक्शन का भार न बढ़ाया जाए, किसानों को गन्ने का भुगतान शीघ्र एवं ब्याज सहित किया जाए, देश के किसानों को डीजल पर सब्सिडी दिलाई जाए, शैक्षिक सत्र 2020 और 2021 की संपूर्ण स्कूल की फीस माफ की जाए, खाद, बीज एवं दवाइयों की कालाबाजारी पर रोक लगाई जाए, स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू करते हुए किसानों को अपनी फसल का उचित दाम तय करने का अधिकार दिया जाए, नेशनल हाईवे 58 खतौली बाईपास से उतरने वाला बुढाना कट तुरंत पक्का बनवा जाए एवं अनैतिक तुरंत कट तुरंत बंद किए जाएं, टोल टैक्स की अवैध वसूली पर रोक लगाई जाए क्योंकि वाहन खरीदते समय ही रोड टैक्स दिया जा चुका होता है। इस ज्ञापन के माध्यम से हम मांग करते हैं कि हमारी उपरोक्त मांगों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का आदेश जारी करें अन्यथा भारतीय किसान सेना मजबूरन संपूर्ण भारत में आंदोलन करने पर विवश होगी।

#Muzaffarnagar #bhartiyaKisanunion

Recommended