इंदौर: अयप्पा मंदिर में सांकेतिक रूप से मना ओणम पर्व, सांसद हुए शामिल

  • 4 years ago
कोरोना के चलते मलयाली समाज द्वारा ओणम पर्व भी आज सादगी से मनाया गया। इंदौर में सांकेतिक रूप से कार्यक्रम आयोजित कर लोगों ने पर्व की खुशियां मनाई। इंदौर के सांसद शंकर लालवानी भी महालक्ष्मी नगर स्थित अय्यप्पा मंदिर पहुंचे और महाराजा बली के दर्शन किये। दरअसल पूरे विश्व में कोरोना महामारी फैली हुई है, जिसके चलते हैं सभी त्योहारों पर भी इसका असर साफ दिखाई दे रहा है। हर साल धूमधाम से मनाया जाने वाला ओणम का पर्व इस बार सादगी से मनाया जा रहा है। महालक्ष्मी नगर स्थित अय्यप्पा मंदिर में जहां फूलों से रंगोली बनाई गई, वही मलयाली समाज के समाजसेवियों ने समाज के लोगों से पर्व को अपने घर पर मनाने की अपील की। सांकेतिक रूप में मनाए गए उत्सव में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया। सांसद लालवानी भी इसमें शामिल हुए और भगवान अयप्पा से कोरोना को खत्म करने की प्रार्थना की। इस दौरान सांसद शंकर लालवानी ने पारंपरिक नगाड़े और मंजीरे भी बजाएं।

Recommended