• 4 years ago
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के देहात क्षेत्र के ग्राम टियाला से संचालित ज्योतिपुंज महिला एवं ग्राम विकास संस्थान द्वारा कोरोना संक्रमण के चलते लगातार अपनी जान की परवाह ना करते हुए जनपद की जनता के बीच अपनी सेवा देने वाले बैंक कर्मी, शिक्षक,स्वास्थ्य कर्मी,सफाई कर्मी, पुलिस अधिकारी एवं पत्रकारों को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित कर उत्साह बढ़ाया गया।
हमारे संवाददाता पंकज सैनी से बात करते हुए संस्थान के प्रबंधक डॉ नित्यानंद सैनी ने कहा कि आज समूचा विश्व कोरोना संक्रमण महामारी से जूझ रहा है और इस बीच हमारे देश व जनपद में शिक्षक,सफाई कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी,बैंक कर्मी,पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा लोगों को बचाने के लिए जहां लगातार अपनी जान की परवाह ना करते हुए संघर्ष किया जा रहा है तो वही लोगों के बीच हर स्तर की खबरों को पहुंचाने के लिए संघर्षरत पत्रकार भी सड़कों पर रहकर अपनी परवाह ना करते हुए खबरों को पहुंचाने में जुटे हैं। ऐसे में संस्थान ने सभी को कोरोना योद्धा मानते हुए सम्मानित करने का निर्णय लेते हुए कोरोना योद्धा सम्मानित प्रमाण पत्र वितरित कर उत्साह वर्धन करने का कार्य किया है। ताकि सभी में एक नई ऊर्जा का संचार हो सके। इस अवसर पर है लोगों से अपील करते हैं कि सभी लोग बहुत ही आवश्यक कार्य से घर से बाहर निकले बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें बार बार साबुन से हाथ धोते रहें और साबुन ना होने की स्थिति में सैनिटाइज का प्रयोग करें।
संवाददाता पंकज सैनी की रिपोर्ट

Category

🗞
News

Recommended