कानपुर देहात: देवीपुर गांव में कच्चे घर की छत गिरी

  • 4 years ago
कानपुर देहात के मलासा ब्लॉक मजरा ठाकुर पुरवा के देवीपुर गांव का है। जहां देवीपुर गांव के ही हरिश्चंद्र संखवार के कच्चे घर की छत गिर गई। जिसमें उनका सामान मिट्टी के मलबे से जा दबा जो कि पूरे गांव में हरिश्चंद्र संखवार का परिवार इकलौता है और वह गरीब भी हैं। जिनके पास अंत्योदय राशन कार्ड होने के बावजूद भी आज तक अंत्योदय राशन कार्ड वालों के लिए सरकार ने कई योजनाएं निकाली उसके बाद भी आज तक कोई कॉलोनी नहीं मिली। जिनको खाने का ठिकाना भी नहीं है। वह मकान क्या बनाएंगे और ऐसे बरसात में छत ना होना एक गरीब परिवार के लड़का ना होने के बराबर है। ऐसे में एक गरीब परिवार के ऊपर से छत की छाया हट जाने से उनके दिल में क्या गुजरी होगी। जब यह पूरा मामला लेखपाल हरी राम को पता चला तो लेखपाल ने मौके पर जाकर गरीब परिवार के यहां का पूरा जायजा लिया और कागजी कार्रवाई करके ऊपर भेजने के लिए गरीब परिवार को आश्वासन दिया। जब गरीब परिवार से यूपी न्यूज के संवाददाता ने गरीब परिवार से पूछा कि आपके ग्राम प्रधान ने आकर आपके घर की स्थिति देखी है। तब गरीब परिवार ने बताया कि हमारे घर की जांच करने के लिए लेखपाल के अलावा कोई भी नहीं आया। वहीं पर पत्रकार ने इसी बात की जानकारी ग्राम प्रधान को दी और गरीब परिवार से मिलने का वादा किया। उसके बावजूद भी ग्राम प्रधान ने गरीब परिवार की सुध लेना मुनासिब नहीं समझा। अब देखने की बात यह है की इस परिवार को कब तक छत नसीब होगी।

Recommended