रेलवे ने लिखा निगम को पत्र, कहा स्टेशन के बाहर हुई खुदाई को करवाए दुरुस्त

  • 4 years ago
कोरोना वायरस के चलते पिछले कई दिनों से लॉकडाउन के कारण ट्रेनों का संचालन रेलवे मंत्रालय द्वारा बंद किया गया था। ऐसे में नगर निगम द्वारा रेलवे स्टेशन के सामने खराब ड्रेनेज को ठीक करने के लिके सड़क की खुदाई कर दी गयी थी। अब रेलवे विभाग द्वारा नगर निगम को पत्र के माध्यम से सड़क के गड्डों की जानकारी दी गई है, जिसे नगर निगम ने समय रहते ठीक करने का आश्वासन दिया है ताकि रेलवे यात्रियों को कोई असुविधा ना हो,,,,, रेलवे पीआरओ जितेंद्र जयंत ने बताया कि रेल मंत्रालय ने यात्रियों की परेशानी को देखते हुए इंदौर से स्पेशल ट्रेन चालू करने के निर्देश जारी कर दिए है,,,पीआरओ ने बताया कि निगम और रेलवे एक दूसरे के पूरक तो है साथ ही वह नगर निगम इस काम को जल्द से जल्द पूरा करना चाहते हैं। फिलहाल बरसात का पानी गड्डों में भरता है तो उसकी निकासी की व्यवस्था निगम द्वारा की जाएगी कुल मिलाकर रेलवे यात्रियों को इस गड्ढे से कोई परेशानी ना हो इसके लिए रेलवे विभाग द्वारा व्यक्तिगत जानकारी और पत्र दोनों के माध्यम से इंदौर नगर निगम को अवगत कराया जा चुका है जिससे इस गड्डों से कोई जनहानि न हो,,,अब देखने वाली बात यह है कि नगर निगम द्वारा यह गड्ढा कितने दिनों में भरा जाता है।

Recommended