लखीमपुर: कोविड अस्पताल की हकीकत बयां करता वीडियो वायरल

  • 4 years ago
लखीमपुर खीरी। कोरोना अस्पताल में भर्ती संक्रमितों को असुविधा न हो, इसके लिए योगी सरकार ने व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं। उधर अधिकारियों का भी दावा है कि कोविड-19 अस्पताल जगसड़ में भोजन और साफ सफाई से लेकर भर्ती संक्रमितों के इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था है। मगर, इनकी हकीकत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो बयां कर रहे हैं। अधपकी और जली रोटियां के साथ प्रदर्शन कर रहे संक्रमितों का वीडियो वायरल होने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि शनिवार को एक और वीडियो फेसबुक पर वायरल हुआ, जिसमें महिलाएं कह रही हैं कि जब से अस्पताल आए हैं तब से डॉक्टर देखने तक नहीं आए। फेसबुक पर वायरल वीडियो में अस्पताल की बदहाली की कहानी बयां करते हुए महिलाएं कह रही हैं कि भर्ती हुए छह दिन हो गए, लेकिन न तो कमरे में झाडू़ लगी है और न ही चादर बदली गई हैं। वाशरूम भी गंदा है। खाना इतना दे जाते हैं, जिसे फेंकना पड़ता है। दरवाजा हर समय बंद रहता है। ऐसे में यदि कोई हादसा हो जाए तो हम लोग बाहर कैसे जाएंगे। अस्पताल को जेल बना दिया है। वहीं दूसरी महिला बता रही है कि हर समय बंद रहने से कभी कभी दिल घबराने लगता है। शरीर में दर्द था। जब आए थे तो पांच गोली देकर सुबह शाम खाने को कहा था। दवा खत्म हो गई। सीने और पीठ में दर्द फिर से होने लगा। किससे दवा लेें जब कोई देखने तक नहीं आया। गेट पर जब जाते हैं तो वहां से लोग भगा देते हैं। एक 14 साल के संक्रमित बच्चे की देेखरेख करने के लिए साथ रह रही उसकी मां बताती है कि बेटे को सांस लेने में दिक्कत होने हो रही है। इससे बेटा परेशान हो रहा है। डॉक्टर साहब को फोन कराया, लेकिन देखने तक नहीं आए।

Category

🗞
News

Recommended