"इंदौर लगाएगा स्वच्छता का पंच" टैगलाइन विजेता को मिला 51 हजार का पुरुस्कार

  • 4 years ago
स्वच्छता का चौका लगाने वाला इंदौर शहर इस बार 'स्वच्छता का पंच' लगाने की तैयारी में जुट गया है। इस बार नगर निगम का नया नारा होगा "इंदौर लगाएगा स्वच्छता का पंच"। दरअसल इंदौर नगर निगम द्वारा स्वच्छता का चौका लगने के बाद  स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिए नई टैग लाइन की तलाश की जा रही थी। इस बार निगम ने टैग लाइन के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया था, जिसके विजेता की घोषणा आज निगम द्वारा कर दी गई है। इंदौर के आशीष तिवारी द्वारा दी गई टैगलाइन को निगम ने अपनी टैगलाइन बनाना तय किया है। स्वच्छता सर्वेक्षण में पांचवी बार नंबर 1 आने के लिए निगम अब "इंदौर लगाएगा स्वच्छता का पंच" टैगलाइन का इस्तेमाल करेगा। नगर निगम की ओर से आशीष तिवारी को प्रथम पुरस्कार के रुप में 51 हजार रुपए का चेक भी दिया गया है। निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि शहर वासियों की भागीदारी को बढ़ाने के लिए निगम ने टैग लाइन के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया था, जिसमें एक हजार से ज्यादा प्रतिभागियों ने अपनी ओर से टैगलाइन सुझाई थी।

Recommended