• 4 years ago
Seven Indian-Americans have figured in Forbes’ list of richest Americans, topped by Amazon founder Jeff Bezos for the third year in a row. The 2020 Forbes list of 400 Richest People in America has been topped by Bezos, 56 who has a net worth of USD 179 billion and has occupied the spot of the richest person in the US for the third year in a row. Bill & Melinda Gates Foundation Cofounder Bill Gates is ranked second on the list with a net worth of USD 111 billion. The richest people in the US saw their wealth swell despite the coronavirus pandemic’s

फोर्ब्स ने अमेरिका के सबसे अमीरों की लिस्ट जारी की है। बड़ी बात ये हैं कि 400 सबसे अमीरों की लिस्ट में 7 भारतीय अमेरिकी लोग भी शामिल हैं। वहीं लगातार तीसरी बार अमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस नंबर 1 के पायदान पर बने हुए हैं। तो वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपे की संपत्ति में कमी आई है। दूसरे नंबर पर 111 बिलियन डॉलर के साथ बिल गेट्स को जगह मिली है. 85 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरवर्ग तीसरे स्थान पर हैं. 90 साल के वॉरेन बुफेट के पास 73.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अबतक 275वें नंबर पर थे, अब 352वें नंबर पर आ गए हैं. उनकी संपत्ति 3.1 बिलियन डॉलर से घटकर 2.5 बिलियन डॉलर रह गई.

#forbes # jeffbezos #jaichauodhry

Category

🗞
News

Recommended