Feroze Gandhi Birthday: ससुर Nehru की नाक में दम करने वाले शख्स को जानिए | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
In 1930, he came in contact with Kamala Nehru, Jawaharlal Nehru’s wife and later quit studies to take part in India’s freedom struggle. His surname was Ghandy, which he changed to Gandhi after getting inspired from Mahatma Gandhi. He actively participated in freedom movement and soon became a known face in Allahabad.

फिरोज गांधी का असली नाम फिरोज जहांगीर घंडी है। फिरोज गांधी का जन्म 12 सिंतबर 1912 को मुंबई में एक पारसी परिवार में हुआ। फिरोज के पिता फरिदून जहांगीर घंडी एक मरीन इंजीनियर थे। उनकी माता का नाम रतिमई था। फिरोज के दो भाई और दो बहनें भी थीं, वो अपने माता-पिता के सबसे छोटे बेटे थे। इंदिरा गांधी से फिरोज की पहली मुलाकात इलाहाबाद में ही एक महिला प्रदर्शन के दौरान हुई, जिसमें इंदिरा की मां कमला नेहरू बेहोश हो गईं थी और उन्हें अस्पताल पहुंचाने वाले फिरोज ही थे। सन 1930 में भारत में गांधी जी के नेतृत्व में स्वतंत्रा आंदोलन तेज हो गया था और यही वो समय था जब फिरोज ने अपनी पढ़ाई छोड़कर गांधी के बताए मार्ग पर चलने लगे।

#FerozeGandhi #IndiraGandhi #OneindiaHindi