चंदनपुर के सेक्रेटरी और प्रधान के ऊपर आखिर क्यों मेहरबान है अकबरपुर एडीओ पंचायत?

  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर के अकबरपुर ब्लॉक मे कर्मचारियों की मदद से ग्राम प्रधान सरकारी योजनाओं में घपले-घोटाले कर अपनी तिजोरी भर रहे हैं। ग्रामसभाओं में शौचालय और ग्राम पंचायत भवन बनवाने से लेकर तमाम योजनों में भ्रष्टाचार की लंबी सूची नजर आ रही है। जांच करने के बाद मामले में दोषी पाए गए ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्रामसभा के प्रधानों के खिलाफ पुलिस मे रिपोर्ट दर्ज की जानी चाहिए। परंतु एडीओ पंचायत द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार की जांच की कार्यवाही नहीं की गई। इस गोलमाल में इन ग्रामसभा के ग्राम पंचायत अधिकारी की भूमिका अहम पाई जाएगी।किसी ग्रामसभा में फर्जी नाम से शौचालय आवंटित कर दिया गया तो किसी ग्राम प्रधान ने बिना शौचालय का निर्माण करवाए योजना में बंदरबांट कर डाली। चंदनपुर ग्राम पंचायत भवन के निर्माण में हो रही घटिया सामग्री के प्रयोग के पश्चात भी नजरबंद किए हुए हैं एडीओ पंचायत अकबरपुर। जांच होने पर इन ग्रामसभाओं के ग्राम पंचायत अधिकारी भ्रष्टाचार में गले तक डूबे मिलेगे।

Recommended