चिरगाँव: आधार कार्ड के नाम पर लूट पाट

  • 4 years ago
चिरगाँव- आधार कार्ड के नाम पर लूट पाट बहुत से स्कूल के बच्चे बच्चिया भी सुबह से भूखे प्यासे बैठ कर साम तक इंतजार कर बाद में जो बच्चे पैसे नही देते है तो उनको ये कहकर भगा दिया जाता है की मशीन ख़राब है। मामला चिरगांव पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड में चल रही दंदा फन्दी का है। बाहर पोस्टर चिपका दिया है कि मसीन खराब है और अंदर ज्यादा रुपये लेकर काम कर रहे है। जनता को घुमाया जा रहा है 200,250,300, रुपए लेकर आधार कार्ड बनाए जा रहे है और गरीब जनता को लूटा जा रहा है। इसके पहले भी यह मामला संज्ञान में आया था। लेकिन किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं कि गई थी। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय में भी आधार कार्ड बनाने के नाम पर गरीबो को लूटा जा रहा है, पर कोई भी एक्सन नही हुआ। अभी तक उच्याधिकारी मामले को संज्ञान में लेकर ऐसे भ्रस्टाचरी अधिकारियों पर कार्यवाही करें।

Recommended