Delhi: किताब में गलत नक्शे का आरोप , AAP बोली- BJP नेताओं पर हो देशद्रोह का केस | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The Aam Aadmi Party has accused the North Delhi Municipal Corporation of providing wrong map of India to the children amid online studies going on in schools. AAP says that the wrong map of India has been shown in BJP-ruled MCB's Class 4 book, which Pakistan has been trying to show for years. The Aam Aadmi Party has demanded immediate withdrawal of these books and a case of treason against all BJP leaders and officials related to this.

आम आदमी पार्टी ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में चल रही ऑनलाइन पढ़ाई के बीच बच्चों के पास भारत का गलत नक्शा पहुंचाने का आरोप लगाया है. आप का कहना है कि बीजेपी शासित एमसीबी की कक्षा 4 की किताब में भारत का गलत नक्शा दिखाया गया है.जो वर्षों से पाकिस्तान दिखाने की कोशिश कर रहा है. आम आदमी पार्टी ने इन किताबों को तत्काल वापस लेने और इससे संबंधित सभी बीजेपी नेताओं और अधिकारियों पर देशद्रोह के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

#AamAadmiParty #BJP #IndiaMAP

Recommended