Farm Bill 2020: विवाद के बीच MSP तय, 10 साल में गेहूं के दाम में सबसे कम बढ़ोतरी | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The government on Monday announced minimum support prices (MSP) for six rabi crops of 2020-21, to be marketed in rabi marketing season 2021-22.The wheat MSP has seen an increase of just 2.6 per cent — the lowest increase in 11 years. The MSPs for the other crops — barley, gram, lentil (masur), rapeseed and mustard, and safflower — too have seen a lower hike compared to last year.
कृषि बिलों के विरोध के बीच केंद्र सरकार ने सोमवार को 2020-21 की छह रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की. ये न्यूनतम समर्थन मूल्य वर्ष 2021-2022 के लिए लागू होगा. हालांकि सरकार ने एमएसपी में जिस वृद्धि का ऐलान किया है वो पिछले सालों के मुकाबले कम है. गेहूं की एमएसपी में महज 2.6 फीसदी बढ़ोतरी की गई है, जो कि पिछले 11 सालों में सबसे कम वृद्धि है. अन्य फसलों मसलन जौ, चना, मसूर, सरसों और कुसुम के लिए घोषित एमएसपी में भी पिछले साल की तुलना में कम बढ़ोतरी की गई है.
#FarmBill2020 #WheatMSP #NarendraSinghTomar #OneindiaHindi

Category

🗞
News

Recommended