• 4 years ago
आपके मन में भी एक बार ऐसा ख्‍याल जरूर आया होगा कि भला ये सेलेब्‍स ऐसा क्‍या करती हैं, जिससे इनके अंडरआर्म्‍स इतने फेयर और स्मूद दिखते हैं। फिल्‍म की शूटिंग हो या फिर पार्टी, अधिकांश एक्‍ट्रेसेस अक्‍सर स्ट्रेपलेस ड्रेसेस में ही नजर आती हैं। मगर आम लड़कियां अक्‍सर काले अंडरआर्म्स की वजह से ऐसी ड्रेसेस पहनने से हिचकिचाती हैं। यदि आप भी इसी समस्‍या का सामना कर रही हैं, तो चिंता न करें, क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताने वाले हैं जिससे आपको अंडरआर्म्स से हमेशा के लिए छुटकारा मिल सकता है।

#BollywoodActressesUnderarms #UnderarmWhitening

Recommended