अब शरीर के इस अंग तक पहुंचा Corona, चीन में महिला की दो बार हुई सर्जरी, दुनिया हुई हैरान!

  • 4 years ago
चीन से कोरोना वायरस का एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां 64 साल की एक महिला की आंखों में कोरोना वायरस मिल है। कोरोना के इस अजीबोगरीब मामले को देखकर पूरी दुनिया हैरान है। एक्सपर्ट का कहना है कि ऐसे मामलों में आंख में लालिमा और सूजन आती है। इससे पहले हुई एक और रिसर्च में सामने आया है कि कोरोना आंखों की ऊपरी लेयर के अलावा आंसुओं में भी पाया गया है।

#Coronavirus #coronavirus_china

Recommended