• 5 years ago
Kangana Ranaut has compared her story with that of Aamir Khan’s daughter Ira Khan a day after she revealed her diagnosis of clinical depression. Ira had shared a video on the World Mental Health Day, saying that she has been depressed over four years now.

बॉलीवुड के कुछ स्टार किड्स भी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने सोशल मीडिया पर हाल ही में मेंटल हेल्थ डे पर एक अजीब पोस्ट शेयर की। ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सुहाना खान ने स्पैनिश फिल्म ‘पेड्रो ऐल्माडोवर’ से एक सीन की फोटो शेयर की और लिखा, “महिलाएं नर्वस ब्रेकडाउन की कगार पर हैं। वहीं इससे पहले आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस वीडियो में इरा ने बताया था कि वह 4 साल से ज्यादा समय से डिप्रेशन से जूझ रही हैं। जिसकी अब चर्चा हो रही है।

#irakhan #suhanakhan #kanganaranaut

Category

🗞
News

Recommended