PVR Naraina's first show was a special screening of Thappad for 40 coronavirus warriors, including doctors and civil defense volunteers, while staff members and their families watched Tanhaji at PVR Cinema's at 3C's Mall in Lajpat Nagar.
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण देशभर में 7 महीने तक Cinema Halls को बंद कर दिया गया था। वहीं अब गुरुवार यानी 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल्स खोले गए हैं। सिनेमाघरों को खोलने के लिए सरकार हरी झंडी दे चुकी है। 15 अक्टूबर से कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सिनेमाघरों को खोला जाना था, लेकिन राजधानी दिल्ली में ज्यादातर सिनेमाघर बंद रहे। कोई खुला भी तो उसमें दर्शक न के बराबर रहे। लेकिन एक अच्छी खबर ये है कि दिल्ली के कुछ सिनेमाघरों में कोरोना वॉरियर्स को फ्री में फिल्म देखने का मौका दिया गया। कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में पीवीआर की पूरी टीम ने जहां खडे होकर हाथ जोडकर स्वागत किया ।
#India #CinemaHalls #NewDelhi #COVID19 #Unlock5
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण देशभर में 7 महीने तक Cinema Halls को बंद कर दिया गया था। वहीं अब गुरुवार यानी 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल्स खोले गए हैं। सिनेमाघरों को खोलने के लिए सरकार हरी झंडी दे चुकी है। 15 अक्टूबर से कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सिनेमाघरों को खोला जाना था, लेकिन राजधानी दिल्ली में ज्यादातर सिनेमाघर बंद रहे। कोई खुला भी तो उसमें दर्शक न के बराबर रहे। लेकिन एक अच्छी खबर ये है कि दिल्ली के कुछ सिनेमाघरों में कोरोना वॉरियर्स को फ्री में फिल्म देखने का मौका दिया गया। कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में पीवीआर की पूरी टीम ने जहां खडे होकर हाथ जोडकर स्वागत किया ।
#India #CinemaHalls #NewDelhi #COVID19 #Unlock5
Category
🗞
News