शारदीय नवरात्रि आज से, नौ दिनों तक घरों में विराजेंगी मां

  • 4 years ago
शक्ति की उपासक मां दुर्गा की आराधना का पर्व शारदीय नवरात्रि शनिवार से शुरू हो रहे है। इस बार मां नौ दिनों तक घरों में वास करेगीं। ग्रह नक्षत्रों के बदलाव के कारण इस बार महाअष्टमी और महानवमी की पूजा एक ही दिन शनिवार 24 अक्तूबर हो होगी। 25 अक्तूबर को मां सिद्धिदात्री की पूजा होगी। इसके साथ ही 26 अक्तूबर को विसर्जन (विदाई) होगी।तंत्र त्योतिष संस्थान के संचालन पं. दुर्गा प्रसाद पांडे शास्त्री ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मां की उपासना के नौ दिनों में 2 दिन सोमवार पड़ेगा। जो कि बेहद शुभ माना जा रहा है। मान्यता है कि सोमवार के दिन देवी दुर्गा की उपासना से जातक को उसके द्वारा की गई पूजा का कई गुना अधिक फल मिलता है। क्योंकि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्र में माता कैलाश पर्वत से उतरकर धरती पर अपने मायके आती हैं।

Category

🗞
News

Recommended