Navratri 2020: नवरात्रि व्रत मे खाएं ये चीजें, नहीं लगेगी भूख | Navratri Fast Food | Boldsky

  • 4 years ago
Navratri Special 2020: Fasting due to consumption of these things will not put hunger, this is tasty and healthy fruit.

इस बार 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक नवरात्रि का यह पर्व मनाया जा रहा है। वैसे तो नवरात्रि साल में दो बार आती हैं चैत्र नवरात्र और शारदीय नवरात्र। लेकिन दिवाली के पास शारदीय नवरात्र आती हैं इसलिए इनका ज्यादा महत्व होता है। नवरात्रों मे मां के नौ अलग रूपों की पूजा की जाती है। ऐसे में कुछ लोग नौ दिनों तक उपवास रखते हैं तो कुछ लोग केवल सबसे पहला और आखरी का व्रत रखते हैं। लोगों को पता होना चाहिए कि नवरात्रि व्रत के दौरान अगर आप सही डाइट लेंगे तो आप अपनी भूख पर न‍ियंत्रित रख सकेंगे।

#Navratrifood #Vratkakhana #Fastfood

Recommended