• 4 years ago
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और पंजाबी सिंगर रोहन प्रीत सिंह इन दिनों अपनी शादी की खबर को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. जल्द ही ये कपल सात फेरे लेने वाला है. ऐसे में हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की लव स्टोरी की शुरूआत कैसे हुई. हाल ही में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने डायमंड दा छल्ला गाने को एक साथ गाया था. गाने को तो फैंस ने पसंद किया ही, गाना जितना हिट साबित हुआ. असल जिंदगी में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की जोड़ी भी हिट हो गई. इस गाने के दौरान ही नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह एक दूसरे से मिले. रिपोर्ट कि मानें तो दोनों को धीरे-धीरे प्यार हो गया. डायमंड दा छल्ला गाने के प्रमोशन के दौरान नेहा ककक्ड़ और रोहनप्रीत सिंह एक दूसरे के क्लोज आ गए , सोशल मीडिया पर इन दोनों की फोटो भी वायरल होने लगी. कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर पोस्ट कर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने अपने रिश्ते पर मुहर लगाई.

#NehaKakkarRohanpreetSingh #NeaKakkarRohanpreetSinghLoveStory

Category

😹
Fun

Recommended