Leh की लोकेशन China में दिखाने पर India ने Twitter को दी चेतावनी | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The location settings in microblogging site Twitter has been showing Leh in Ladakh as part of Chinese territory, causing massive outrage among netizens. As the incident came into light, India has warned Twitter CEO Jack Dorsey against the misrepresentation of map. Watch video,

केंद्रशासित प्रदेश के क्षेत्र लेह की लोकेशन चीन में दिखाने पर भारत ने ट्विटर को कड़ी चेतावनी दी है. सरकार ने ट्विटर के सीईओ जैक डोरसी से इस मामले में संवेदनशीलता से काम करने को कहा है.केंद्र सरकार के आईटी सचिव अजय साहनी ने ट्विटर के सीईओ जैक डोरसी को इस मामले में कड़ी चेतावनी के साथ चिट्ठी लिखी है. सरकार ने ट्विटर द्वारा भारत के नक़्शे को गलत तरीके से दिखने पर आपत्ति दर्ज़ कराई है.देखें वीडियो

#IndiaWarnsTwitter #Leh #China

Recommended