Navratri 2020: कन्या पूजन करते समय इन बातों का जरुर रखें ख्याल,जानें महत्व । Boldsky

  • 4 years ago
The holy festival of Navratri is going on. On October 24, Ashtami and Navami are falling together. Mother Mahagauri and Siddhidatri are worshiped on these two days. On Ashtami and Navami, the girls are called home and they are served food. It is said in the scriptures that every day in the ninth of Navratri, 1, 3, 5, 9, 11 odd number of people should worship the girl according to their capacity. If every day is not possible, then Ashtami, Navami can also be worshiped by a girl. But during this time it becomes very important to take care of some things. Here we are telling you about these things.

नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है। 24 अक्टूबर को अष्टमी और नवमी एक साथ पड़ रही हैं। इन दो दिन मां महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। अष्टमी और नवमी पर कन्याओं को घर बुलाया जाता है और उन्हें भोजन कराया जाता है। शास्त्रों में कहा गया है कि नवरात्रि के नौं में हर दिन 1, 3, 5, 9, 11 विषम संख्या में अपनी क्षमता के अनुसार कन्या का पूजन करना चाहिए। अगर हर दिन संभव ना हो तो अष्टमी, नवमी को भी कन्या पूजन कर सकते हैं। लेकिन इस दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद आवश्यक हो जाता है। यहां हम आपको इन्हीं बातों के बारे में बता रहे हैं।

#Navratri2020 #KanyaPujan

Recommended