moto G 5G and Moto G9 power Price & Specifications /Motorola mobile phones

  • 4 years ago
Moto G 5G के स्पेसिफिकेशन्स लीक, Moto G9 Power के साथ लॉन्च होने की उम्मीद

Moto G 5G में स्नैपड्रैगन 690 चिपसेट है जिसने अपनी शुरुआत हाल ही में OnePlus Nord N10 5G के साथ की थी। इसके अलावा, फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज शामिल होने की बात भी की गई है।

Moto G 5G के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। Lenovo के स्वामित्व वाली Motorola का नया बजट 5G फोन का कोडनेम "Kiev" के साथ काम करता है। स्मार्टफोन के जुलाई में लॉन्च हो चुके Moto G 5G Plus का लाइट वर्ज़न होने की उम्मीद है। मोटो जी 5जी के कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन भी सामने आए हैं और कहा जा रहा है कि फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 690 चिपसेट है और इसमें ओलेड डिस्प्ले है। Moto G 5G को हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus Nord N10 5G से कड़ी टक्कर मिल सकती है।

टेक्नोलॉजी ब्लॉग TechnikNews ने XDA Developers के एडम कॉनवे के साथ मिलकर Moto G 5G की जानकारियां लीक की है। कहा जा रहा है कि नए फोन को Moto G9 Power के साथ इस साल के अंत में लॉन्च किया जाएगा और वर्तमान में इसे मोटोरोला Kiev के रूप में विकसित किया जा रहा है।
 
Moto G 5G specifications (expected)

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो, Moto G 5G में स्टैंडर्ड 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और एचडीआर सपोर्ट वाला फुल-एचडी ओलेड डिस्प्ले होने की बात कही गई है। कहा जा रहा है कि फोन में स्नैपड्रैगन 690 चिपसेट है जिसने अपनी शुरुआत हाल ही में OnePlus Nord N10 5G के साथ की थी। इसके अलावा, फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज शामिल होने की बात भी की गई है। लीक में बताया गया है कि स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकेगा।


मोटो जी 5जी में एफ/1.7 लेंस वाले 48-मेगापिक्सल सैमसंग जीएम1 प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। इस सेटअप में एफ/2.2 टेलीफोटो लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर और एफ/2.2 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर होगा। सेल्फी के लिए, फोन में फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर होने की बात कही गई है, जो कि रेडमी नोट 9 प्रो पर भी उपलब्ध है।

रिपोर्ट के अनुसार मोटोरोला अपने लॉन्च के समय Moto G 5G पर Android 10 देगी। फोन में एनएफसी कनेक्टिविटी के साथ-साथ क्वालकॉम aptX सपोर्ट भी होगा।

Moto G 5G को दो अलग-अलग वेरिएंट में आने के लिए कहा गया है, जिसमें मॉडल नंबर XT2113-2 और XT2113-3 हैं।

Category

🤖
Tech

Recommended