• 5 years ago
करवा चौथ करक चतुर्थी व्रत अखंड सुख सौभाग्य सुहागिन महिलाओं के लिए 4 नवंबर सन 2020 कार्तिक कृष्णा चतुर्थी बुधवार ज्योतिष मत से रहेगा इस दिन सुहागन स्त्रियां अपने पति की दीर्घायु कामना के लिए एवं दांपत्य सुख के लिए निराहार रहकर पूरे दिन भर में सोलह सिंगार करके चंद्रमा का रात्रि में दर्शन करके मिट्टी के करवे से चंद्रमा को अर्घ्य देकर चलनी से चंद्रमा के दर्शन करके एवं पति के दर्शन करके पति के हाथ से करवे से जलपान करती है। गणेश जी चौथ माता शंकर पार्वती एवं कार्तिकेय की पूजन होती है एवं चंद्रमा की विशेष तौर पर पूजा होती है। सुहागन स्त्रियां अपने परिवार में अपने सुहाग के लिए फल मिठाई वस्त्र भोजन दक्षिणा दान पुण्य करती है एवं पूजन भी करती है। रात्रि में करवा चौथ साल में एक बार ही कार्तिक महीने में आती है अखंड सुख सौभाग्य सुहाग दात्री दांपत्य जीवन में पति सुख में श्रेष्ठता देती है। इस बार विशेष योग है कि सर्वार्थ सिद्धि योग भी है एवं बुधवार होना विशेषकर महिलाओं के लिए श्रेष्ठ रहेगा। चंद्रमा के दर्शन पंचांग के अनुसार रात्रि 8:30 बजे बाद दर्शन होने का संकेत है पंडित अजय कुमार तैलंग ज्योतिषाचार्य ने बताया कि सुहागिन स्त्री इस व्रत को पूरे मन के साथ करती हैं तो उनके पति की आयु तो बढ़ती ही है साथ ही उनके पति के साथ कभी भी कोई अनहोनी नहीं होती।

Category

🗞
News

Recommended