• 5 years ago
The 56th match of the Dream11 Indian Premier League 2020 (IPL 2020) season got underway at Sharjah on Tuesday, November 3 between Mumbai and Hyderabad. Prior to the ongoing contest, Hyderabad captain David Warner won the toss and opted to field first. Seasoned pacer Sandeep Sharma responded well to his captain’s call as he sent Mumbai skipper and opening batsman Rohit Sharma packing early in the match. Sandeep Sharma took 3 wickets in match and created a world record.


संदीप शर्मा, आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब गेंदबाजों में से एक जिन्हें कभी पहचान नहीं मिली. जसप्रीत बुमराह और संदीप शर्मा का रिकॉर्ड आईपीएल में लगभग बराबर ही है. पर संदीप शर्मा की उतनी ज्यादा बात नहीं होती है. पर अपना काम कर जाते हैं. टीम के लिए विकेट्स चटकाते हैं और किफायती भी रहते हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ अहम मुकाबले में संदीप शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किये. और मुंबई के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. ये तीन विकेट काफी अहम थे. और एक बड़ा रिकॉर्ड उन्होंने कायम कर दिया. महान तेज गेंदबाज जहीर खान को संदीप शर्मा ने पछाड़ दिया है.

#IPL2020 #SandeepSharma #SRHvsMI

Category

🥇
Sports

Recommended